हरदोई। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग ने संडीला को नई सौगात दी है। आज से संडीला से सीधे नई दिल्ली (कौशांबी डिपो) तक टू बाई टू जनरथ एसी बस सेवा शुरू की जा रही है। बस संडीला से प्रतिदिन शाम चार बजे रवाना होगी और हरदोई डिपो पहुंचकर शाम पांच बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।आरएम व सेवा प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि जनरथ एसी बस शाहजहांपुर, बरेली और गाजियाबाद मार्ग से होते हुए कौशांबी डिपो तक जाएगी।
इस नई बस सेवा के शुरू होने से संडीला, हरदोई और आसपास के यात्रियों को दिल्ली जाने में काफी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें लखनऊ या शाहजहांपुर होकर दिल्ली जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी के साथ ही ब्लोअर भी चलाया जाएगा।संडीला से कौशांबी तक का किराया 885 रुपये और हरदोई से कौशांबी तक का किराया 760 रुपये तय किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री संख्या के अनुसार आगे और एसी बसें भी बढ़ाई जा सकती हैं। यात्रियों ने इस नई सुविधा के लिए परिवहन विभाग का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से इस मार्ग पर एसी बस सेवा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है।