Hardoi News: जिलाधिकारी ने की सामूहिक विवाह आयोजन की वर्चुअल समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम खण्ड विकास अधिकारियों व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह....
- बीडीओ आवेदनों को सत्यापित कर तत्काल समाज कल्याण विभाग भेजेंः-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम खण्ड विकास अधिकारियों व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों को सत्यापित कर तत्काल समाज कल्याण विभाग को भेजा जाये।
Also Read- Hardoi News: महाकुम्भ मेला में जाने के लिए दैनिक बसों का संचालन किया जायेगा- भुवनेश्वर कुमार
सूचना का प्रेषण ऑनलाइन व हार्ड कॉपी में किया जाये। सामूहिक विवाह की अन्य तैयारियां भी ससमय पूर्ण कर लिया जाये। सामूहिक विवाह में आने वाले जोड़ों की सामूहिक विवाह आयोजन में ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?