Political News: गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले लालू हताश है बेटे को देखना चाहते हैं सीएम।

बिहार में इसी साल मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव हो सकते हैं। जिसको लेकर अभी से ही राजनीति शुरू हो गई है। राजद के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू यादव...

Jan 7, 2025 - 16:50
 0  22
Political News: गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले लालू हताश है बेटे को देखना चाहते हैं सीएम।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद के नेता लालू यादव को लेकर एक बयान दिया है उन्होंने कहा है कि लालू यादव इस वक्त अपने बेटे की वजह से परेशान है क्योंकि वह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं।

  • नीतीश को वापस लाने के लिए लालू दे रहे बयान

बिहार में इसी साल मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव हो सकते हैं। जिसको लेकर अभी से ही राजनीति शुरू हो गई है। राजद के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार वापस आते हैं तो उन्हें हम गठबंधन में शामिल कर लेंगे। इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव हताश है वह अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं जो ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से उन्हें बैतरनी(नदी) पार करा दें, इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार उन्हें कई बार मना कर चुके हैं।'

Also Read- Delhi News: अरविंद केजरीवाल बोले मनीष सिसोदिया के घर पर पड़ने वाली है CBI की रेड।

  • रमेश बिधूड़ी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

बीजेपी के कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस पार्टी के नेता प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रमेश बिधूड़ी ने जो कहा था उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उस वक्त उनके मुंह में दही जम गया था जब लालू यादव ने हमारे सांसद हेमा मालिनी को लेकर अपमानित करने वाला बयान दिया था। बताते चले कि गुजरात के सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरिराज ने गांधी परिवार पर निशाना साधा था और अजमेर में कोर्ट के सर्वे के आदेश पर भी बयान दिया था। गिरिराज ने कहा था कि प्रियंका गांधी के आने से बीजेपी के लिए कोई चैलेंज नहीं है। पूरा खानदार आ जाए, तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। न वह देश के लिए चैलेंज है और ना हमारी पार्टी के लिए चैलेंज है। जनता ने हमेशा से हमारी पार्टी के साथ दिया है और जनता आगे भी हमारी पार्टी का साथ देती रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।