Hardoi : बहादुर नगर में चौपाल- ग्राम सुरक्षा समिति को अपराध नियंत्रण, पैदल गश्त व साइबर जागरूकता का प्रशिक्षण
थाना संडीला क्षेत्र के बहादुर नगर में प्रभारी निरीक्षक संडीला द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चौपाल लगाई गई। इस दौरान ग्रामीणों को गांव में अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम
Report : मुकेश सिंह
संडीला /हरदोई। थाना संडीला क्षेत्र के बहादुर नगर में प्रभारी निरीक्षक संडीला द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चौपाल लगाई गई। इस दौरान ग्रामीणों को गांव में अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने, नियमित पैदल गश्त करने और यातायात जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाकर चलने की अनिवार्यता बताई गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके।
इसके साथ ही जनता को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने तथा किसी भी ठगी/धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक संडीला विद्या सागर पाल ने ग्राम सुरक्षा समिति को पुलिस–जन सहयोग की प्राथमिक इकाई बताते हुए कहा कि जागरूकता और भागीदारी से ही अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
What's Your Reaction?