Hardoi : खेत की मेड़ को लेकर विवाद सुलझा, पुलिस पर लगे आरोप गलत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि दोनों पक्षों के खेत एक-दूसरे के पास हैं। टीटू ने अपना खेत जोतते समय मेड़ का कुछ हिस्सा काट दिया था, जिसे उसी दिन

Oct 7, 2025 - 23:21
 0  23
Hardoi : खेत की मेड़ को लेकर विवाद सुलझा, पुलिस पर लगे आरोप गलत
Hardoi : खेत की मेड़ को लेकर विवाद सुलझा, पुलिस पर लगे आरोप गलत

हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में एक महिला रजाना, पत्नी श्यामलाल, ने शिकायत की थी कि उनके गांव के ही टीटू, पुत्र प्रभु, ने उनके खेत की मेड़ को जोत दिया और उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। इस मामले में सोशल मीडिया पर यह खबर भी फैली कि पुलिस ने पीड़िता से एक हजार रुपये लिए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि दोनों पक्षों के खेत एक-दूसरे के पास हैं। टीटू ने अपना खेत जोतते समय मेड़ का कुछ हिस्सा काट दिया था, जिसे उसी दिन ठीक कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह कर ली। पीड़िता ने बताया कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने पुलिस पर रुपये लेने का गलत आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़िता से कोई रुपये नहीं लिए। इस संबंध में पीड़िता का प्रार्थना पत्र और सुलह की प्रति थाने में मौजूद है।

जांच में पीड़िता के साथ गाली-गलौज या मारपीट और पुलिस द्वारा रुपये लेने के आरोप सही नहीं पाए गए। मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है।

Also Click : Baitul : बैतूल रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फिर गायब, नागरिकों में रोष

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow