हरदोई: विधायक रानू के प्रयासों को मिला आयाम, 23.46 करोड़ से चमकेंगे कई मार्ग

विदित हो कि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सरकार को पत्र लिखकर जिले के कुछ मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए पत्र लिखा था।

Dec 26, 2024 - 21:52
 0  151
हरदोई: विधायक रानू के प्रयासों को मिला आयाम, 23.46 करोड़ से चमकेंगे कई मार्ग
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू

By INA News Hardoi.

विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों को एक नया आयाम मिल गया है। नतीजन शासन द्वारा जिले की कई सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 23 करोड़ 46 लाख रुपये की मंजूरी दे दी गयी है। विदित हो कि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सरकार को पत्र लिखकर जिले के कुछ मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए पत्र लिखा था।

Also Read: एसपी ने उ०प्र० पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को निर्देश दिए

शासन द्वारा जारी विभागीय पत्र में कहा गया है कि जिला मार्गों के उच्चीकरण के नए कार्यों हेतु एकमुश्त व्यवस्था योजनांतर्गत जिले के शाहाबाद बेझा बासतपुर अनंगपुर सुल्तानपुर धानी नगला मार्ग के चैनेज 1 से 15.300 तक(लगभग 14.3किमी लंबाई) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की विभागीय व्यय वित्त समिति द्वारा 5 वर्षीय अनुरक्षण सहित अनुमोदित लागत 23 करोड़ 46 लाख 1 हजार रू. प्रदान की जाती है। इस स्वीकृत लागत राशि मे से 11 करोड़ 73 लाख रु. की राशि अवमुक्त है। जारी पत्र में कहा गया है कि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्य शुरू किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow