Hardoi : गोद लिए परिषदीय स्कूलों को मॉडल बनाने के निर्देश, जिलाधिकारी ने की अधिकारियों की बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी गोद लिए परिषदीय विद्यालयों की सुविधाओं और अच्छी पढ़ाई के लिए समय-समय पर

Sep 22, 2025 - 23:57
 0  43
Hardoi : गोद लिए परिषदीय स्कूलों को मॉडल बनाने के निर्देश, जिलाधिकारी ने की अधिकारियों की बैठक
गोद लिए परिषदीय स्कूलों को मॉडल बनाने के निर्देश, जिलाधिकारी ने की अधिकारियों की बैठक

हरदोई : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों को गोद लेने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों से कहा गया कि वे अपने गोद लिए गए स्कूलों का दौरा करें। वहां की कमियों के बारे में बताएं और दिए गए 19 पैरामीटर्स के अनुसार काम करवाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी गोद लिए परिषदीय विद्यालयों की सुविधाओं और अच्छी पढ़ाई के लिए समय-समय पर दौरा करें। विभागों के बीच समन्वय बनाकर कमियों को दूर करें। इन स्कूलों को सरकारी या व्यक्तिगत प्रयासों से मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए।इस कार्य में लगे 66 अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यह नेक काम है। इसमें व्यक्तिगत रुचि लें। स्कूल का निरीक्षण करें। स्कूल की बाउंड्री वॉल, मुख्य गेट से इमारत तक इंटरलॉकिंग, बच्चों के खाने के लिए शेड और सीमेंटेड बेंच बनवाएं। एलईडी लाइट और पंखे अच्छी कंपनी के लगवाएं। टॉयलेट में पानी की व्यवस्था करें। पूरे स्कूल में दीवारों पर पेंटिंग करवाएं।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गोद लिए स्कूलों का दौरा करें। बच्चों, अभिभावकों और प्रधानाचार्य से बात करके स्कूल की जरूरतों के अनुसार काम करवाएं। अगर किसी स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं है तो बताएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, सभी उपजिलाधिकारी, ईओ, खंड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Saharanpur : सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी तेज रफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow