Hardoi News : लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद
हरियावां थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और मुख्य अभियुक्त मुकेश को गिरफ्तार ...
By INA News Hardoi.
हरदोई : हरियावां थाना क्षेत्र में एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पीड़ित ने थाना हरियावां में तहरीर दी कि अभियुक्त मुकेश, पुत्र मूलचंद्र, निवासी ग्राम बेलाकपूरपुर, थाना हरियावां, जनपद हरदोई, और एक अन्य व्यक्ति ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। इस शिकायत के आधार पर थाना हरियावां में मुकदमा संख्या 119/25, धारा 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
हरियावां थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और मुख्य अभियुक्त मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में धारा 137(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। पुलिस ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है, और दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण
- बरामद: पीड़ित की पुत्री (लड़की) को सकुशल बरामद किया गया।
- गिरफ्तार अभियुक्त: मुकेश, पुत्र मूलचंद्र, निवासी ग्राम बेलाकपूरपुर, थाना हरियावां, जनपद हरदोई।
- पुलिस टीम: गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक रमेश चन्द्र वर्मा और कांस्टेबल राहुल सरोज शामिल थे।
What's Your Reaction?