Hardoi News: तीन दिवसीय आयोजन हेतु जिला स्तरीय परामर्श समिति की हुई बैठक

25 मार्च से रसखान प्रेक्षागृह में प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। 25 मार्च को स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन कि...

Mar 21, 2025 - 22:02
 0  31
Hardoi News: तीन दिवसीय आयोजन हेतु जिला स्तरीय परामर्श समिति की हुई बैठक

By INA News Hardoi.

विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी 25, 26 व 27 मार्च को मनाये जाने वाले सेवा, सुरक्षा व सुशासन मेले के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार प्रतिदिन के कार्यक्रम आयोजन किये जाएं।

25 मार्च से रसखान प्रेक्षागृह में प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। 25 मार्च को स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाये। 8 साल की उपलब्धियों पर आधारित फ़िल्म दिखायी जाये।

Also Read: Hardoi News: होली मिलन समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि बने आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल

प्रतिदिन अलग अलग थीम जैसे, कृषि, महिला सशसक्तिकरण, युवा एवं रोजगार, अवसंरचना विकास आदि पर आधारित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित कराया जाये। विभिन्न विभागों का प्रस्तुतीकरण कराया जाये।

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व स्वीकृति पत्र दिए जाएं। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक व ग्राम स्तर पर भी कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व जिला परामर्श समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow