Hardoi : हरदोई में तुलसी पदयात्रा की तैयारियां पूरी, विशाल रूप देने को बैठक हुई
यह पदयात्रा अग्रवाल धर्मशाला रेलवे गंज से शुरू होकर वेणी माधव स्कूल में समाप्त होगी। संस्थापिका निरमा देवी ने बताया कि यात्रा तुलसी के पौधे के साथ शुरू होगी और प्र
हरदोई। कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के तहत तुलसी पदयात्रा को भव्य बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और यात्रा को सनातनी स्वरूप देने पर अपने विचार साझा किए। यात्रा को और बड़ा बनाने के लिए शहर के सभी सम्मानित लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। यह पदयात्रा अग्रवाल धर्मशाला रेलवे गंज से शुरू होकर वेणी माधव स्कूल में समाप्त होगी। संस्थापिका निरमा देवी ने बताया कि यात्रा तुलसी के पौधे के साथ शुरू होगी और प्रसिद्ध संतों की मौजूदगी में निकलेगी। इसमें भगवान शालिग्राम की झांकी, डीजे, बैंड, ढोल और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
यात्रा में मुख्य रूप से शिवाकांत महाराज, संतोष भाई, पवन दास महाराज (हनुमान गढ़ी नैमिष), भास्कर (काली पीठ नैमिष), बच्चा बाबा, नर कांत नेपाली बाबा, साध्वी मंगला देवी और अन्य सनातनी प्रचारक साथ रहेंगे। सभी सामाजिक संस्थाओं को इसमें शामिल होने का आह्वान किया गया है। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे यात्रा में शामिल हों और अपने प्रतिष्ठानों पर तुलसी का स्वागत, सत्कार तथा आरती करके यात्रा को भव्य बनाएं।
What's Your Reaction?