हरदोई: एसपी ने राजघाट का निरीक्षण किया, सुरक्षा के लिए मातहतों को खास निर्देश दिए

साथ ही गंगा में चेतवानी बोर्ड लगाने को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि दूर दराज से श्रद्धालु राजघाट स्नान करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी घाट पर ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतेजाम किए गए हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले माघ पूर्णि...

Jan 12, 2025 - 22:11
 0  121
हरदोई: एसपी ने राजघाट का निरीक्षण किया, सुरक्षा के लिए मातहतों को खास निर्देश दिए

By INA News Hardoi.

रविवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत मकर संक्रांति स्नान को सुव्यवस्थित/सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के स्नान के लिये बने राजघाट का निरीक्षण किया गया। मकर संक्रांति के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक ने राजघाट पहुंचकर घाट पर तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रविवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन राजघाट गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर बैरिकेटिंग व गंगा में लगी बांस बल्लियों का निरीक्षण किया और पुलिस जवानों व गोताखोरों को गंगा घाट पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा घाट पर मौजूद लोगों से कहा कि कोई श्रद्धालु गहराई में जाकर न स्नान करें।साथ ही गंगा में चेतवानी बोर्ड लगाने को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि दूर दराज से श्रद्धालु राजघाट स्नान करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी घाट पर ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतेजाम किए गए हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले माघ पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने निरीक्षण किया।उन्होंने मेले के दौरान श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था और रात में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की।उन्होंने अधिकारियों को सफाई, बिजली और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया ताकि मेले में कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही, गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा में बैरीकेटिंग करने और वाहनों के लिए रास्ते की व्यवस्था करने का आदेश दिया। उन्होंने मेले में आने वाले व्यापारियों का पंजीकरण करने की भी सलाह दी।उन्होंने पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए ताकि मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। सुरक्षा केंद्र के रूप में एसपी के निर्देश पर राजघाट परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गयी है, जो बिलग्राम कोतवाली से सम्बद्ध है। खोया-पाया, सुरक्षा निगरानी और पुलिस सहायता आदि के उद्देश्य से यह केंद्र बनाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow