Hathras News: सड़क एवं सीवर लाइन का पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया लोकार्पण
मिल पर यशपाल भाटियाजी वाली गली में सड़क एवं सीवर लाइन का फीता काटकर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा लोकार्पण किया गया भाटिया परिवार द्वारा पालिकाध्यक्ष का...
By INA News Hathras.
हाथरस: नगर के नये मिल पर यशपाल भाटियाजी वाली गली में सड़क एवं सीवर लाइन का फीता काटकर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा लोकार्पण किया गया भाटिया परिवार द्वारा पालिकाध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, सभासद वीना जैन, यशपाल भाटिया, दीपक भाटिया, कोमल अग्रवाल, कपिल अरोडा, पूजा कालरा, केत्तन मिश्रा, धीरज जैन, अवध टेंट वाले, श्याम अग्निहोत्री, मिलन अग्निहोत्री, कृष्णा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?