हाथरस। कस्बा सासनी में आगरा अलीगढ रोड स्थित बच्चा पार्क के निकट घर की छत पर खेल रहा तीन वर्षीय मासूम बालक अचानक तीसरी मंजिल से नीचे सड़क पर आ गिरा। जिससे वह बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गौरव पुण्ढीर की बच्चा पार्क के निकट परचूनी की दुकान है। उसका तीन पुत्र ओम अपने अन्य भाईयों के साथ घर की छत पर पर खेल रहा था। बताते हैं कि खेलत वक्त अचानक तीसरी मंजिल की छत से नीचे सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने से मासूम गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। बच्चे के गिरने की तेज आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों और अन्य दुकानदारों की भीड जुट गई। जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन में घायल बच्चे को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई थी।