Lucknow : आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मंत्री ने आयुष चिकित्सा पद्धतियों को मजबूत करने, जनकल्याणकारी योजनाओं को अच्छी तरह लागू करने, विभागीय कामों की प्रगति और आने वाले कार्यों पर गहन चर्चा की। उन्होंने

Jan 13, 2026 - 23:08
 0  16
Lucknow : आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Lucknow : आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं और विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मंत्री ने आयुष चिकित्सा पद्धतियों को मजबूत करने, जनकल्याणकारी योजनाओं को अच्छी तरह लागू करने, विभागीय कामों की प्रगति और आने वाले कार्यों पर गहन चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष सेवाएं आम लोगों तक आसानी से पहुंचें और उपचार की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो, ताकि योजनाओं का फायदा समाज के हर व्यक्ति तक पहुंच सके।डॉ. दयालु ने विभाग में आपसी समन्वय, पारदर्शिता और समय पर काम पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष के जरिए स्वस्थ समाज बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। आयुष चिकित्सा पद्धतियां लोगों को सुरक्षित, कारगर और आसानी से उपलब्ध उपचार दे सकती हैं। बैठक में प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार, निदेशक आयुर्वेद चैत्रा वी., विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन, संतों व संघ पदाधिकारियों ने दिया एकता और जागरण का संदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow