Lucknow : नगर विकास में ऊर्जा मंत्री एवं जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार (ज्ञानपुर) में की समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान मंत्री शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से पंजीकरण संख्या, शिविरों की व्यवस्था, उपभोक्ताओं की सहभागिता औ

Dec 9, 2025 - 23:10
 0  25
Lucknow : नगर विकास में ऊर्जा मंत्री एवं जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार (ज्ञानपुर) में की समीक्षा बैठक
Lucknow : नगर विकास में ऊर्जा मंत्री एवं जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार (ज्ञानपुर) में की समीक्षा बैठक
  • खाद-बीज उपलब्धता,धन क्रय केंद्रों, गौशालाओं एवं शीतकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने भदोही प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार, ज्ञानपुर में जनप्रतिनिधियों और जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के विकास कार्यों, जनसेवा योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था और चल रहे अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मंत्री शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से पंजीकरण संख्या, शिविरों की व्यवस्था, उपभोक्ताओं की सहभागिता और जागरूकता अभियानों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र उपभोक्ताओं तक योजना की जानकारी समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पहुंचाई जाए। इस दौरान कृषि और पशुपालन से जुड़े मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई। मंत्री ने खाद एवं बीज की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था, गौशालाओं में चारे-पानी की स्थिति, चिकित्सा सुविधा तथा ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान गरीब, निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत उपाय सुनिश्चित किए जाएं।धान क्रय केंद्रों की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसानों को भुगतान, तौल, खरीद की पारदर्शिता और केंद्रों के संचालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसान हित सर्वाेपरि है और किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी न हो। बैठक में जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने विभिन्न प्रशासनिक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगालिक ने जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के संबंध में किए गए प्रभावी कार्यों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।

इस बैठक में विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, विधायक भदोही जाहिद बेग, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी सहित सभी जनप्रतिनिधि तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow