Lucknow : प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2.0 की तैयारियां पूरी
प्रमुख सचिव ने योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाए। उन्हें हैंडहोल्डिंग के साथ सॉफ्ट स्किल्स भी
लखनऊ में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी की बैठक व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजना के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष कुमार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से DDUGKY 1.0 के प्रदेश में सफल समापन और DDUGKY 2.0 के शुरू होने की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही योजना के सुचारु संचालन के लिए की गई तैयारियों पर भी चर्चा की।
प्रमुख सचिव ने योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाए। उन्हें हैंडहोल्डिंग के साथ सॉफ्ट स्किल्स भी सिखाई जाएं ताकि उनका करियर सफल हो सके। उन्होंने योजना की तारीफ की और कहा कि यह पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक चल रही है तथा ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाया जा रहा है।
उन्होंने फूड सेक्टर, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट तथा एआई जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है और देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है, जो अन्य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
What's Your Reaction?