Lucknow : प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
बैठक में तकनीकी शिक्षा को उद्योगों की आवश्यकताओं से जोड़ने, स्टार्टअप्स, इनोवेशन, रिसर्च एवं स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही

- तकनीकी शिक्षा को उद्योगों की आवश्यकताओं से जोड़ा जाएगा
- युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार किया जा रहा है- मंत्री आशीष पटेल
लखनऊ : प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने हेतु आयोजित महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्राविधिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं डिलाइट टीम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी” के लक्ष्य को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाने उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करना था।बैठक में तकनीकी शिक्षा को उद्योगों की आवश्यकताओं से जोड़ने, स्टार्टअप्स, इनोवेशन, रिसर्च एवं स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही विभागीय संस्थानों द्वारा विकसित केंद्रीकृत प्लेसमेंट पोर्टल, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों/संस्थानों के साथ हुए एमओयू तथा NAAC/NBA मान्यताओं के माध्यम से युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार किये जाने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि राज्य के तकनीकी संस्थानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगारपरक प्रशिक्षण और उद्योगों से प्रत्यक्ष जुड़ाव के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे। इस पहल से उत्तर प्रदेश के युवा न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देंगे बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभागीय संस्थान स्टार्टअप और इनोवेशन को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष सेल स्थापित करेंगे तथा उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों को अद्यतन किया जाएगा।
Also Click : Hardoi : थाना संडीला पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
What's Your Reaction?






