Lucknow : लखनऊ में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता–2026 का प्रभावी समापन, 18 मंडलों के 1244 युवाओं ने दिखाया उत्कृष्ट कौशल

प्रतियोगिता के अंतर्गत लखनऊ स्थित 11 प्रमुख संस्थानों की आधुनिक कार्यशालाओं में 20 प्रमुख स्किल्स में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने वर्ल्ड स्किल्स के निर्धारित मा

Jan 23, 2026 - 23:22
 0  14
Lucknow : लखनऊ में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता–2026 का प्रभावी समापन, 18 मंडलों के 1244 युवाओं ने दिखाया उत्कृष्ट कौशल

  • तीन चरणों में 20 प्रमुख स्किल्स की प्रतिस्पर्धाएं संपन्न, 11 संस्थानों में हुआ आयोजन
  • योगी सरकार के कौशल विकास विजन को मिली मजबूती, चयनित प्रतिभाएं आगे इंडिया स्किल्स में करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को आधुनिक, रोजगारोन्मुख एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रभावी पहल कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का तीन चरणों में सफल आयोजन पूर्ण हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से कुल 1244 युवाओं ने सहभागिता कर अपने तकनीकी कौशल, नवाचार और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया, जिसमें 464 युवाओं ने ओरिएंटेशन एवं प्रारंभिक गतिविधियों में भाग लिया। इसके बाद 13 जनवरी 2026 को प्रथम चरण की मुख्य प्रतियोगिताओं में 451 प्रतिभागियों ने Electronics, Fashion Technology, CNC Turning, Welding, CNC Milling एवं Additive Manufacturing सहित 6 प्रमुख स्किल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।द्वितीय चरण 19 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ, जिसमें 391 युवाओं ने ऑटो बॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, वेब टेक्नोलॉजीज, आईसीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसे उन्नत एवं भविष्यपरक कौशलों में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही तृतीय चरण 22 से 23 जनवरी 2026 तक संपन्न हुआ, जिसके साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता के अंतर्गत लखनऊ स्थित 11 प्रमुख संस्थानों की आधुनिक कार्यशालाओं में 20 प्रमुख स्किल्स में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने वर्ल्ड स्किल्स के निर्धारित मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक मशीनों एवं तकनीकों का उपयोग करते हुए अपनी व्यावहारिक समझ, तकनीकी क्षमता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। सभी चरणों में प्रतियोगिताओं को लेकर युवाओं में उत्साह, आत्मविश्वास और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य युवाओं को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और वैश्विक मंच तक पहुँचने का सशक्त अवसर प्रदान कर रही है।कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया था। प्रत्येक स्किल से दो श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा, जो आगे इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के अगले स्तर में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता की सफलता यह दर्शाती है कि प्रदेश के युवा आधुनिक तकनीकों को अपनाने और वैश्विक मानकों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आयोजन उत्तर प्रदेश को कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow