Sambhal: सम्भल में बीमा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई: 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ढोल-मुनादी के साथ मकान सील।
सम्भल जिले में बीमा घोटाले से जुड़े चर्चित माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 11 करोड़ रुपये की संपत्ति
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जिले में बीमा घोटाले से जुड़े चर्चित माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई तीन सगे भाइयों के खिलाफ की गई है, जिन पर करीब 100 करोड़ रुपये के बीमा फ्रॉड का आरोप है। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मच गया है।
कुर्की की यह कार्रवाई सम्भल के कस्बा बबराला, गांव फरीदपुर, रजपुरा क्षेत्र के सादिकपुर और नोएडा में की गई। 100 करोड़ के बीमा फ्रॉड के आरोपी मोनू शर्मा के बबराला स्थित मकान और दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों के पैतृक गांव फरीदपुर में भी संपत्तियों को कुर्क किया गया। वहीं रजपुरा थाना क्षेत्र के सादिकपुर में मौजूद जमीन को भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। सम्भल के अलावा नोएडा में स्थित तीनों भाइयों के मकानों पर भी कुर्की की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और तहसील प्रशासन ढोल के साथ बबराला पहुंचा, जहां मुनादी कराते हुए मकानों को सील किया गया। अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को विधिवत कुर्क कर तहसीलदार के सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा बीमा माफिया ओंकारेश्वर मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम वाराणसी के लिए रवाना की गई है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही उसकी संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में तहसीलदार बबराला रवींद्र विक्रम ने बताया कि अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया गया है कि आर्थिक अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?