सम्भल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का डीपीओ के खिलाफ प्रदर्शन, भूख हड़ताल की चेतावनी।
सम्भल जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एकत्र हुईं और जमकर नारेबाजी की। कार्यकत्रियों ने डीपीओ पर अवैध वसूली, अभद्रता और गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप है कि डीपीओ उन्हें अलग-अलग बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और अपने कथित सहयोगी कर्मियों के माध्यम से अवैध वसूली कराते हैं। कार्यकत्रियों का कहना है कि यदि डीपीओ के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे भूख हड़ताल शुरू करने को मजबूर होंगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वर्तमान डीपीओ को तत्काल हटाया जाए और उनकी जगह एक ईमानदार एवं निष्पक्ष अधिकारी की सम्भल में नियुक्ति की जाए, ताकि वे बिना डर और दबाव के अपना कार्य कर सकें। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोमवती शर्मा, मिथलेश कुमारी व राजेश कुमारी ने कहा कि डीपीओ द्वारा बार-बार बुलाकर अभद्रता की जाती है और बेवजह परेशान किया जाता है। वहीं अवैध वसूली और धमकाने के आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से वे इस उत्पीड़न को झेल रही हैं। वहीं दूसरी ओर, डीपीओ महेश कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया है। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही अनियमितताओं की जांच कराई जा रही थी, इसी वजह से कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं। डीपीओ ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल, मामला प्रशासन के संज्ञान में है और आगे की कार्रवाई को लेकर सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हुई हैं।
What's Your Reaction?