Lucknow: छठ पर्व की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा, झूलेलाल, सांझीया, कुड़िया व मेहंदी घाटों का किया निरीक्षण। 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने आगामी छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से आज राजधानी लखनऊ के प्रमुख घाटों — झूलेलाल घाट, सांझीया घाट, कुड़िया घाट

Oct 26, 2025 - 23:18
 0  130
Lucknow: छठ पर्व की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा, झूलेलाल, सांझीया, कुड़िया व मेहंदी घाटों का किया निरीक्षण। 
छठ पर्व की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा, झूलेलाल, सांझीया, कुड़िया व मेहंदी घाटों का किया निरीक्षण। 
  • स्वच्छता, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था पर दिए निर्देश
  • जन संवाद में श्रद्धालुओं ने जताई संतुष्टि
  • सभी छठ घाटों पर नगर निगम की टीम  पूरी तरह रहे मुस्तैद:श्री ए के शर्मा

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने आगामी छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से आज राजधानी लखनऊ के प्रमुख घाटों — झूलेलाल घाट, सांझीया घाट, कुड़िया घाट एवं मेहंदी घाट का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने घाटों पर की गई सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग, फॉगिंग तथा सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद रहें और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छठ पर्व जन-आस्था का पर्व है और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान सुविधाजनक, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। उन्होंने नगर निगम की टीमों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी अधिकारी स्वयं स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार तत्काल सुनिश्चित करें।मंत्री श्री शर्मा ने घाटों पर मौजूद आमजन व श्रद्धालुओं से भी संवाद किया। श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा की गई साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति जैसी तैयारियों पर खुशी और संतुष्टि व्यक्त की।

मंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यह पर्व नारी शक्ति, स्वच्छता और श्रद्धा का प्रतीक है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि घाटों पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि है। हमारी जिम्मेदारी है कि वे जब घाटों पर पहुंचे, तो उन्हें भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता और सुरक्षा का अनुभव हो।मंत्री शर्मा ने सभी नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दिनों में घाटों पर चौबीसों घंटे निगरानी, स्वच्छता और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान विधायक नीरज बोरा, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read- सुल्तानपुर में ए.के. शर्मा का अखिलेश पर तीखा प्रहार: राम-संस्कृति न मानने वालों को इटली भेज दें, दीपक परम ब्रह्म का प्रतीक।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।