Hardoi crime News: नववर्ष पर हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ से अपराध पर लगाम लगाने का शुरू किया अभियान।

पूर्व प्रधान के बंद पड़े मकान में चोरी का मामला।मौलवी खेड़ा के पास पुलिस मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में....

Jan 3, 2025 - 15:04
 0  201
Hardoi crime News: नववर्ष पर हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ से अपराध पर लगाम लगाने का शुरू किया अभियान।

सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

सण्डीला/ हरदोई।  पूर्व प्रधान के बंद पड़े मकान में चोरी का मामला। मौलवी खेड़ा के पास पुलिस मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में कराया भर्ती। लाइसेंसी असलहा सहित करीब 35 लाख की चोरी की थी।पूर्व प्रधान परिवार सहित दिल्ली में करा रहे थे अपना इलाज।

संडीला कस्बे के अब्बास नगर का मामला।

कोतवाली संडीला क्षेत्र तक कस्बे के अब्बास नगर में चार सितंबर को पूर्व प्रधान उजैर अहमद के बंद पड़े मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया, जो कानपुर का निवासी है और वर्तमान में संडीला कस्बे के काशीराम कालोनी में रह रहा था।यह चोरी की घटना चार सितंबर को हुई थी, जब पूर्व प्रधान उजैर अहमद परिवार सहित दिल्ली में इलाज कराने गए हुए थे। गृह स्वामी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।पुलिस को सूचना मिली कि मौलवी खेड़ा के पास एक संदिग्ध गतिविधि हो रही है।

जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो वहां पर मौजूद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सण्डीला सतेंद्र सिंह ने बताया है कि घटना में शामिल अरमान उर्फ सफकत अली पुत्र रहमत अली निवासी कांशीराम कालोनी कस्बा संडीला जनपद हरदोई (मूल निवासी नई बस्ती काकादेव कानपुर नगर) हसरत पुत्र शाबिर निवासी मंडई कस्बा व थाना संडीला जनपद हरदोई ,मो0 समीर,सोहेल अली पुत्रगण स्व० सत्तार अली निवासी ग्राम ढकवा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, कासिमपुर तिराहे से औरास रोड की तरफ सफारी गाडी से जा रहे थे।

पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा गाडी को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपितों द्वारा गाडी को लेकर ग्राम मौलवीखेडा- मगदूमपुर की तरफ भागने लगे, तभी भागते समय गाडी पुलिया में फंस गई। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार करने प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर आरोपितों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिसमें अरमान उर्फ सफकत अली पुत्र रहमत अली निवासी कांशीराम कालोनी कस्बा संडीला जनपद हरदोई (मूल निवासी नई बस्ती काकादेव कानपुर नगर) गोली लगने से घायल हो गया।

Also Read- हरदोई: नाबालिग को भगा ले जाने में गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई रिवाल्वर, 39,660 रुपये नगदी व 02 तमंचे 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस एवं 03 खोखा कारतूस बरामद किये गये तथा इनकी निशादेही पर चोरी गये आभूषण बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी संडीला ले जाया गया। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।आरोपितों के पास से मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम को एक रिवाल्वर लाइसेंसी (चोरी की गई)आभूषण (चोरी किये गये) 39,660 रुपये नगदी,02 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस एवं 03 खोखा कारतूस व एक गाडी (सफारी) बरामद हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।