Sitapur : भारतीय किसान यूनियन के संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक माग पत्र एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा को सौपते हुए एक सप्ताह में माग पूरी करने की अपील की। माग पत्र में बेवा महि
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर/मिश्रिख : भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक माग पत्र एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा को सौपते हुए एक सप्ताह में माग पूरी करने की अपील की। माग पत्र में बेवा महिला ममता उर्फ़ रामभोली पत्नी चन्द्र भाल निवासी जरिगवा परगना कोरौना के इन्दिरा आवास व खेत गाटा सख्या 439 को गाव निवासी रिकू उर्फ रजनीश ने किराए पर लिया था। पति की मौत के बाद उसने किराया देना बन्द कर दिया है और उसमें निर्माण कराकर क्लीनिक चला रहा है। खेत पर भी कब्जा कर लिया है। एवं बेवा महिला का आवास व जमीन कब्जा मुक्त एक हफ्ते में कराने की मांग की गयी है। माग पूरी न होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष डा अजय पाल सहित संगठन के कई पदाधिकारी के अलावा अन्य किसानों की मौजूद रहे।
Also Click : Kanpur : परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि के मौके पर खिराजे(श्रद्धांजलि)
What's Your Reaction?