Hardoi: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026: दावे व आपत्तियों की अंतिम तिथि 06 फरवरी।
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
Hardoi: अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सूचित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 फरवरी 2026 तक है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा चार विशेष अभियान की तिथियां 17 जनवरी, 18 जनवरी, 31 जनवरी तथा 01 फरवरी 2026 निर्धारित की गयी हैं।
इस विशेष अभियान मे दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा निर्धारित किए गए विशेष अभियान दिवसों में पदाभिहित स्थलों पर आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था तथा पदाभिहित अधिकारी की प्रत्येक दशा में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली के साथ-साथ दावे और आपत्तियों से सम्बन्धित सभी प्रकार के फार्मों यथा-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) इत्यादि की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विशेष अभियान तिथियों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनायी जायेगी, जो मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता करेंगे। प्राप्त होने वाले सभी दावे और आपत्तियों से सम्बन्धित फार्मों का अभिलेखीकरण सुव्यवस्थित ढंग से किया जाय जिससे समय-समय पर निर्वाचक नामावलियों के पर्यवेक्षक और निरीक्षण अधिकारी को उनकी मांग पर तुरन्त उपलब्ध कराया जा सके। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्टों को भी उक्त तिथियों के बारे में अवगत कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए।
सभासद, ग्राम प्रधान, वॉलेन्टियर को उक्त के संबंध में अवगत कराते हुए यथासंभव नियमानुकूल सहयोग प्राप्त किया जाए। विशेष अभियान दिवसों का व्यापक प्रचार-प्रसार शहरी क्षेत्रों में रिक्शों पर लाउडस्पीकर लगाकर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डुगडुगी बजवाकर किया जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित उक्त विशेष अभियान तिथियों का प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों को सूचित किया जाए। विशेष अभियान तिथियों के कार्यकम के चुने हुये वीडियो (सेलेक्टिव फुटेज) इस कार्यालय को उपलब्ध करायें। ताकि जिले की वेबसाइट पर अपलोड किये जायें ताकि जन सामान्य भी उन्हें देख सकें।
समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान दिवसों में पदाभिहित स्थलों का भ्रमण करेगें। भ्रमण का कार्यकम इस प्रकार तैयार किया जाए, जिससे सभी पदाभिहित स्थल आच्छादित हो जाए। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुए सभी संबंधित के संज्ञान में लाते हुये अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?