Kanpur News: राष्ट्रीय लोकदल की मजबूती एनडीए की मजबूती है: रामाशीष राय
राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) कानपुर के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय पूर्व एमएलसी का कानपुर नगर से ...
Kanpur News: राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) कानपुर के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय पूर्व एमएलसी का कानपुर नगर से कानपुर देहात की ओर जाते हुए जाजमऊ गंगा पुल में भव्य स्वागत किया गया स्वागत के दौरान पत्रकार बंधुओ से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल संगठन को जिला ब्लाक और बूथ तक ले जाने के लिए संगठनात्मक समीक्षा का कार्य कर रहा है उसी क्रम में मैं कानपुर का दौरा हुआ है राष्ट्रीय लोकदल की मजबूती एनडीए की मजबूती है आगामी पंचायत एवं निकायों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने पुराने जन आधार को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय लोकदल का संगठन कार्य कर रहा है राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को प्रधानमंत्री ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्हें कौशल विकास एवं उधमशीलता मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभाव सौपा है तथा राज्य मंत्री शिक्षा का दायित्व दिया जिसके माध्यम से प्रदेश और देश में चौधरी जयंत सिंह केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतरने में लगे हैं सरकार की मंशा कानपुर में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के माध्यम से बड़ी परियोजना लाने पर विचार चल रहा है आज वर्तमान केंद्र सरकार उनके सपनों के साथ अनुसार ग्रामीण विकास और नौजवानों को टेक्निकल रूप से सक्षम बनाने में लगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सरकार प्रतिबद्ध है।
Also Read- Lucknow News: योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत, समाज कल्याण योजनाओं को मिली बड़ी सौगात।
राष्ट्रीय लोक दल बुंदेलखंड के सभी जिलों की समीक्षा 27 फरवरी तक करने का कार्यक्रम तय किया है इन बातों में संगठन के विस्तार के लिए ठोस योजनाएं व कार्यक्रम तय किए जाएंगे प्रेस के साथियों से पूछे जाने पर की किसान व चीनी मिल आपके दल की प्राथमिकता है कानपुर की घाटमपुर चीनी मिल बंद पड़ी है इसके लिए आप लोग क्या कर रहे हैं जिस पर अध्यक्ष श्री राम आशीष राय ने कहा कि किसानों मजदूरों बेरोजगारों आदि की जो जन समस्या होगी वह हमारी प्राथमिकता है घाटमपुर चीनी मिल को कैसे चलाया जाए।
इसके लिए सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल को अधिकृत किया कि अगले माह तक विस्तृत रिपोर्ट घाटमपुर चीनी मिल की प्रस्तुत करें जिससे कि सरकार से कहकर उसको चलाया जा सके स्वागत करने वालों में सर्वश्रेष्ठ सुरेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष नीरज सिंह चंदेल अश्वनी त्रिवेदी नगर महामंत्री राविल गुप्ता कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकराम अली सद्दाम हुसैन मोहम्मद नसीम असगर अली आदि प्रमुख रहे।
What's Your Reaction?









