Sports News: चैंपियनशिप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान का उभरता ये खिलाड़ी...

Championship trophy 2025 फरवरी के महीने में शुरू होने वाले चैंपियनशिप ट्रॉफी का हर कोई बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। इस ट्रॉफी में आठ टीमे शामिल होंगी...

Jan 27, 2025 - 13:59
 0  43
Sports News: चैंपियनशिप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान का उभरता ये खिलाड़ी...

Sports News: चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 Championship Trophy 2025 फरवरी के महीने में शुरू होने वाली है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान Pakistan के लिए एक बुरी खबर सामने आई। यहां पाकिस्तान Pakistan का एक उभरता हुआ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से लगभग बाहर हो सकता है।

  • पाकिस्तान ने अभी तक टीम का नहीं किया ऐलान

Championship trophy 2025: फरवरी के महीने में शुरू होने वाले चैंपियनशिप ट्रॉफी Championship Trophy का हर कोई बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। इस ट्रॉफी में आठ टीमे शामिल होंगी जिसमें से सात टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी तक पाकिस्तान Pakistan की तरफ से अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान Pakistan का एक उभरता हुआ खिलाड़ी इस वक्त चोटिल है और उसी की वजह से देरी हो रही है। 

बताते चले कि पाकिस्तान Pakistan के खिलाड़ी सैम अयूब चोटिल है। जिसको लेकर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि मैं हर रोज उनके डॉक्टरों से बातचीत कर रहा हूं और अगले कुछ दिनों में उनके टखने का प्लास्टर हट जाएगा। लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि पाकिस्तान कब अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी।

Also Read- Sports News: जानिए T20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम।

  • फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे सैम अय्यूब

पाकिस्तान Pakistan की तरफ से कुछ दिन पहले सैम अय्यूब को टीम में शामिल किया गया था और जब से लगातार वह अपनी टीम के लिए अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो शतक लगाए थे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज में उन्हें फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। इसके बाद वह लंदन में इलाज करवा रहे हैं। चोटिल होने की वजह से उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ अपना मैच नहीं खेला था। 

वहीं मोहसिन नकवी के बयान से साफ होता है कि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा और उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना बेहद मुश्किल है। सैम अय्यूब के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 वनडे मैचों में 515 रन, 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 498 रन और 8 टेस्ट मैचों में 364 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर तीन शतक भी दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।