Pilibhit News: घायल वनकर्मियों की विश्व प्रकृति निधि ने दी आर्थिक सहायता।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तैनात वन कर्मियों के ड्यूटी के दौरान घायल होने पर विश्व प्रकृति निधि ने आर्थिक मदद देकर सहायता की..

रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तैनात वन कर्मियों के ड्यूटी के दौरान घायल होने पर विश्व प्रकृति निधि ने आर्थिक मदद देकर सहायता की। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में तैनात दैनिक श्रमिक मूलचंद गस्त के दौरान मोटरसाइकिल फिसलने से घायल हो गया था तथा पप्पू महावत हाथी के द्वारा घायल कर दिया गया था। इन घायल वनकर्मियों को इलाज में आर्थिक सहायता हेतु डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की ओर से प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह के द्वारा मूलचंद को 118937 रूपये एवं पप्पू को 36481 रूपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ नरेश कुमार मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






