हरदोई: लड़की को भगा ले जाने की शिकायत पर 1 हिरासत में
पाली-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने 2 नामजद अभियुक्तों में से 1 को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 16 जुलाई को एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लेखराज पुत्र छोटेलाल निवासी गांव लौकहा थाना पाली हरदोई अपने एक अन्य साथी की सहायता से उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले में उक्त अभियुक्त लेखराज को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?