Hardoi : न्यौरा देव के राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया
बालिकाओं को गुड टच-बैड टच तथा साइबर क्राइम के लिए 1930 नंबर के बारे में भी बताया गया। इसके बाद पूरे गांव में रैली निकालकर जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर
हरदोई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत थाना लोनार प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज न्यौरा देव में बालिकाओं को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पूजा चौधरी, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, महिला आरक्षी शिखा तिवारी तथा आरक्षी अमित चौधरी ने बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज 5 योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और टोल फ्री नंबर 1090, 1076, 112, 181, 1098 आदि के बारे में जानकारी दी।
बालिकाओं को गुड टच-बैड टच तथा साइबर क्राइम के लिए 1930 नंबर के बारे में भी बताया गया। इसके बाद पूरे गांव में रैली निकालकर जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह, हृदयेश वर्धन सिंह, यशवर्धन सिंह, पल्लवी सिंह, मृदुल सिंह तथा अन्य अध्यापक और कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
What's Your Reaction?