Ballia News: एसपी ऑफिस पर हंगामा करने वाले आदित्य राजभर समेत 44 नाज़द, 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज। 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सोमवार को 100 से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस ....

Oct 22, 2024 - 10:40
Oct 22, 2024 - 14:20
 0  75
Ballia News: एसपी ऑफिस पर हंगामा करने वाले आदित्य राजभर समेत 44 नाज़द, 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज। 


Report- S.Asif Hussain zaidi

खबर बलिया से है जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय/ प्रांगण और उसके बाहर सड़क पर हंगामा करने के वाले मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने 104 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें 44 नामज़द को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 60 अज्ञात की पड़ताल चल रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सोमवार को 100 से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस और प्रांगण व उसके बाहर हंगामा कर न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज भी किया। इस मामले में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 44 नामजद को मौके से गिरफ्तार किया गया है। 60 अज्ञात हैं।

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह लोग सुनियोजित ढंग से जनपद वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बलिया आए और सुनियोजित ढंग से हंगामा किया। इसमें प्रमुख रूप से आदित्य राजभर और रवि राजभर व अन्य लोग हैं, जिन्होंने गाड़ियां व बाउंसर तथा प्राइवेट गनर हायर किये हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

Also Read- Hathras: सासनी पुलिस व एसओजी टीम ने पशु चोरों से हुई मुठभेड़, दो पशु चोर घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।