Hardoi: पेय जल आपूर्ति के संकट से जूझ रहा कस्बे का बड़ा इलाका

इलाके के सभासद हसन मक्की द्वारा नगर पालिका के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने से समस्या को कम करने का प्रयास तो किया जाता है लेकिन नगर के मुख्य मार्ग पर खड़े किए गए गलियों के बाहर टैंकर से जल आपूर्ति भी ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रही है।

Sep 28, 2024 - 19:27
 0  50
Hardoi: पेय जल आपूर्ति के संकट से जूझ रहा कस्बे का बड़ा इलाका

Sandila Hardoi News INA.

संडीला नगर का अधिकांश इलाका नगर पालिका परिषद द्वारा डाली गई भूमिगत पाइप लाइन वाटर सप्लाई के पेय जल से पोषित है। जिसके लिए नगर के अलग अलग क्षेत्रों में बड़ी बड़ी पानी टंकियां बनी हुई हैं, जिनके माध्यम से पालिका परिषद सुबह और शाम को समय अनुसार पेय जल की आपूर्ति करती है लेकिन विगत 25 दिनों से संडीला नगर के मंडई के बड़े इलाके में चक्कर रोड बायपास पर बियांबानी के पास बनी पानी की टंकी में तकनीकी खराबी के चलते पेय जल की भीषण समस्या बनी हुई है, इलाके के सभासद हसन मक्की द्वारा नगर पालिका के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने से समस्या को कम करने का प्रयास तो किया जाता है लेकिन नगर के मुख्य मार्ग पर खड़े किए गए गलियों के बाहर टैंकर से जल आपूर्ति भी ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रही है।

Also Read: Sitapur: क्षेत्र पंचायत परसेंडी की बैठक सर्वसम्मति से हुई संपन्न
नगर में पेयजल आपूर्ति का पक्का वादा करने वाली नगर पालिका परिषद पूरी तरह विफल साबित हो रही है। सही वैकल्पिक व्यवस्थाओ का न होना और समय पर तकनीकी खराबियों को न दूर करना पेयजल संकट का बड़ा कारण है। सभासद हसन मक्की का कहना है कि इसके लिए नगर पालिका की अधिशाषी आधिकारी एवं जल कल अभियंता को लगातार सूचित कर रहे हैं लेकिन समस्या का स्थाई समाधान होने में समय लग रहा है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संडीला विजेता गुप्ता से बात करने पर बताया कि मोहल्ला मंडई क्षेत्र की जल आपूर्ति से संबन्धित बोरिंग खराब हो गई है जिसके कारण यह समस्या आ रही है जिसे जल्द ही उसकी मरम्मत किया जायेगा, एवं क्षेत्र के लोगों को समस्या न हो इसके लिए पानी के टैंकरो को लगातार प्रभावित क्षेत्र में पालिका के ट्रैक्टरों द्वारा भेजा जा रहा है। वहीं क्षेत्रवासियो का कहना है कि टैंकरों की सप्लाई से पीने का पानी तो किसी तरह मिल रहा है लेकिन रोजमर्रा के कार्य पूरी तरह प्रभावित हैं, खास कर गृहणियों को पेयजल जल आपूर्ति न होने से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट: मुकेश सिंह 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow