Hardoi: जल्द होगा धोबिया माइनर की सफाई का कार्य

Sep 10, 2024 - 23:47
 0  26
Hardoi: जल्द होगा धोबिया माइनर की सफाई का कार्य

Hardoi News INA.
हरियावां(Hariyawan) ब्लॉक के धोबिया माइनर की सफाई का कार्य जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। साथ ही खटेली हेड के पास धोबिया माइनर पर पुलिया नवनिर्माण के कार्य के लिए भी परियोजना का गठन किया जा चुका है। विभागीय स्वीकृति मिलने पर जल्द ही इस काम को भी पूरा करा दिया जाएगा। यह जानकारी नहर विभाग के अधिकारियों ने किसानों संग धोबिया माइनर के टेल पर आयोजित एक बैठक में कही। इससे पूर्व किसानों ने उनकी खेती के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पानी के लिए खुशी जाहिर की। किसानों ने खेती करने में आने वाली समस्याओं से जुड़ी बातें अधिकारियों के सामने रखीं।

Also Read: Hardoi: सिचाईं के लिए पर्याप्त पानी मिलने पर किसानों के चेहरे खिले

जिनका शीघ्र ही निस्तारण कराने की बात कही गयी। इस बैठक में अधिकारी व कर्मचारियों में विशाल मौर्या, कुलदीप कुमार, वीरपाल, उमेश कुमार, राजकुमार पाल, अखिलेश कुमार गौतम व किसानों में महेंद्र सिंह, अवधेश, मनोज सिंह, मनीराम, सुरेश सिंह, हेमनाथ, राकेश सिंह, सुनील, रंजीत, महेश आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow