Hardoi: सिचाईं के लिए पर्याप्त पानी मिलने पर किसानों के चेहरे खिले

Hardoi News INA.
पिहानी(Pihani) ब्लॉक के बन्दरहा में मंगलवार को किसानों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने बन्दरहा माइनर पर कुलावो की मरम्मत व नए कुलावो की मांग की। बैठक में हिस्सा लेते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों राजकुमार पाल, उमेश कुमार, कुलदीप कुमार, वीरपाल, विशाल मौर्या, रमेश चंद्र आदि ने किसानों की जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और बताया कि बन्दरहा में नवीनीकरण परियोजना का कार्य स्वीकृत हो गया है
और जल्द ही इससे संबंधित समस्याओं का समाधान भी करा दिया जाए। इस बीच किसानों ने सिचाईं हेतु उपलब्ध कराए गए पानी के लिए खुशी जाहिर की। बैठक में अखिल प्रताप, रिंकू, इरशाद, अंकित, रुद्र सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






