Hardoi: सेल्समैन से अभद्रता करने के मामले में उपनिरीक्षक निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई
थाना टड़ियावां में आमद न करने व शराब सेल्समैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में एसपी नीरज कुमार जादौन ने उपनिरीक्षक अंगद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Hardoi News INA.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक शराब सेल्समैन से अभद्रता करने व थाना शाहाबाद से टड़ियावां तबादला हो जाने पर भी वर्तमान थाने पर आमद न करने पर एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक अंगद सिंह का तबादला पूर्व में थाना शाहाबाद से थाना टड़ियावां के लिए किया गया था लेकिन थाना टड़ियावां में आमद न करने व शराब सेल्समैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में एसपी नीरज कुमार जादौन ने उपनिरीक्षक अंगद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच सीओ को सौंपते हुए 7 दिनों में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। एसपी ने साफ शब्दों में कहा है कि अपनी ड्यूटी के प्रति शिथिलता या लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?