नैमिषारण्य: गंदगी से फैली मक्खियों के कहर से श्रद्धालु जन परेशान
दिन में मक्खियों तथा रात में मच्छरों से श्रद्धालु, भक्तगण परेशान
नैमिषारण्य.
88 हज़ार ऋषिमुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र मैं प्राचीन पावन धाम बाबा देव देवेश्वर महादेव धाम में चलते श्रावण मास के इस पर्व पर मंदिर परिसर में श्री रामचरितमानस, सुन्दर कांड पाठ, रामायण पाठ , कीर्तन, भजन आदि, विशाल भंडारा का आयोजन होता रहता हैं जिसमे आये हुए श्रद्धालु एक य दो दिन धार्मिक कार्यक्रम के दोरान रुकते हैं. जिसमे उनको मक्खी व मच्छरों का सामना करना पड़ा रहा हैं मंदिर परिसर में अत्यधिक मक्खी व मच्छरों के कहर से परेशान श्रद्धालु , भक्तगण न तो ठीक से बैठ सकते हैं और न भोजन बना करके खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - पटरी व्यापारियों ने पालिका के द्वारा किये जा रहे सत्यापन में बड़ा खेल करने का लगाया आरोप
बरसात के शुरू होते ही मक्खी-मच्छरों की भरमार हो गई है। इसके कारण रात को रुकने वाले श्रद्धालु का जीना मुहाल हो गया है। आने जाने वाले श्रद्धालु , भक्तगण का कहना है कि सफाई नहीं होने के कारण मक्खी-मच्छर बढ़ गए है। जिससे बीमारियां फैलने का भय सताने लगा है। देवदेवेश्वर धाम में दुकानदार विजय सैनी ने कहा की रुक रुक कर बरसात होने से वही उमस के साथ ही मक्खी-मच्छरों की भरमार से लोग परेशान हो गए हैं। दिन भर जहां भरी उमस व मक्खियों से भक्तगण दुखी रहते हैं वहीं शाम ढलते ही मच्छरों के झुंड से रुकने वाले श्रद्धालु व दुकान लगाने वाले दुकानदारो के लिय परेशानी का सबब बन रहे हैं।
हरदोई के ग्राम रोहापार से श्री रामचरितमानस का पाठ कराने आए BDC रामसिंह बताते है कि मंदिर परिसर में बहुत ज्यादा संख्या मे मक्खी व मच्छर हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें भोजन बनाने व लोगों को भोजन खिलाने में इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की अगर मंदिर परिसर में एंटी लार्वा फॉगिंग इत्यादि का छिड़काव समय से करा दिया जाये तो इससे राहत मिल सकती है,नहीं तो इससे बीमारियाँ फैलने की सम्भावनाएं हो सकती है।
सुरेन्द्र कुमार INA न्यूज़ नीमसार
What's Your Reaction?