सहारनपुर न्यूज़: कुख्यात बदमाशो पर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई जारी, गोली लगने से वांछित बदमाश हुआ घायल।

Jun 29, 2024 - 11:58
 0  16
सहारनपुर न्यूज़: कुख्यात बदमाशो पर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई जारी, गोली लगने से वांछित बदमाश हुआ घायल।

सहारनपुर: नुमाइश केम्प चौकी पर चेकिंग कर ही कोतवाली नगर पुलिस का बाईक सवार बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने की भीषण मुठभेड़ में लूट एवम अन्य जघन्य अपराधो मे लिप्त बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल,जिसके कब्जे मोके से देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस के साथ साथ बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक हुई बरामद।घायल बदमाश को तत्काल जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती।

आपको बता दें,कि कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर अपनी पुलिस टीम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा,उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा,उपनिरीक्षक जोनसन कुमार,हेड कांस्टेबल नीरज,शान मौहम्मद व कांस्टेबल सचिन के साथ आज तड़के लगभग 3 बजे नुमाइश केम्प चौकी पर चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई,कि एक शातिर अपराधी राधा विहार की तरफ से नुमाइश कैम्प की और ही आ रहा है,

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम एक्टिव हो गयी और तभी एक संदिग्ध व्यक्ति अलसी के बाग की और से मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया,जिसको पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया, जो नही रूका तथा मोटर साइकिल वापस मोड़कर वापस भागने लगा, साहसिक पुलिस दल ने निडर होकर इस बदमाश का पीछा किया,कि अचानक पुलिस को अपने पीछे देखते ही बदमाश की मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी,पुलिस टीम जब सदिंग्ध के नजदीक पहुँची,तो बदमाश ने अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी,जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।घायल/गिरफ्तार बदमाश की पहचान फतेहयाब पुत्र मेहताब निवासी लक्खी गेट के पास नखासा बाजार थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई।

जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया है बदमाश फतेहयाब उपरोक्त दिनांक 16 जून को थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकद्दमे मे धारा 392 में वांछित था,जिसने सुपर स्टार गैस एजेन्सी के पास महिला से सोने के कुण्डल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का नामी ग्रामीण हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी बताया गया है,और यही नहीं अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट आदि के मुकदमें दर्ज है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।