शाहजहांपुर न्यूज़: बाढ़ ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मिलकर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने लिया जायजा़। 

Jul 12, 2024 - 11:17
 0  26
शाहजहांपुर न्यूज़: बाढ़ ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मिलकर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने लिया जायजा़। 

फै़याज़ साग़री / शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने आज शाहजहांपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों ब्लॉक ददरौल के ग्राम निजामपुर गौटिया व महानगर शाहजहांपुर के मोहल्लो सुभाष नगर कॉलोनी शालीमार मैरिज ईदगाह रोड के पास व अज़ीज़गंज,ककरा कला,ककरा खुर्द,बंगश, यूनुस खेल,काशीराम कॉलोनी,बृज विहार कॉलोनी,चमकानी कर्बला का दौरा कर बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और उनका हाल-चाल जाना और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

और सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने एडीएम प्रशासन संजय पांडे व तहसीलदार अरुण सोनकर और एसडीएम सदर  ज्ञानेंद्र नाथ  से वार्ता कर कहा बाढ़ में जो व्यक्ति अपने मकानो में फंसे हुए हैं उनको सुरक्षित निकलवाने के लिए नाव व स्टीमेरो व सन साधनों का बंदोबस्त किया जाए और उनके लिए स्थाई रूप से भोजन के लिए प्रशासन से मांग भी की और बाढ़ से जिन लोगों की फसलों का नुकसान हुआ है उनके परिवार वालो को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से मांग की गई।

इसे भी पढ़ें:-  शाहजहांपुर न्यूज़: आरएसएस स्वयंसेवकों ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का संभाला मोर्चा।

और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने महानगर के मोहल्ला अजीजगंज के गर्रा पुल के नीचे नई कॉलोनी में नाले की कटाव से नदी का पानी तेजी के साथ घरों में जा रहा है नाले की कटाव को तत्काल बंद करने के लिए नगर आयुक्त विपिन मिश्रा से वार्ता की !

साथ में सचिन भोजवाल, अजीज अहमद खान, मोहम्मद अफजल, राधेश्याम वर्मा, हसन मंसूरी, तनवीर हसन, नीरज कश्यप, धीरज कश्यप, रवि कुमार, आरिफ खान, फराज खान, गुफरान खान,भाई लाल वर्मा,सुमित कुमार, अभय कनौजिया, वीरेश सिंह, उजैर खां, हरिराम, अमन खां, शाहबाज खान, राजेंद्र राठौर, शैलेंद्र यादव, दीपक यादव, आमिर खान, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।