बलिया न्यूज़: विद्युत पेंशनर परिषद शाखा जनपद बलिया की बैठक हुई संपन्न।

Report- S.Asif Hussain zaidi
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां विद्युत पेंशनर्स परिषद कि बैठक जिले के एक प्रतिष्ठित होटल में शंभू नाथ श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक मे जिले भर आये विद्युत पेंशनरों ने भाग लिया, पुराने सहयोगियों व सहकर्मियों हुई इस मुलाकात के बाद सब काफी खुश नज़र आ रहे थे। खुशी का आलम यह था कि एक दूसरे पर छिटा कशी व छेड़छाड़ कर हंसी मजा़क से माहौल काफी खुशगवार हो गया ये बुजुर्ग दुनिया और परिवारिक चिंताओ से मुक्त ये अपनी दुनिया मंस्त नजर आए।
इसे भी पढ़ें:- रणथम्भौर के हठीले शासक राव हम्मीरदेव चौहान के बलिदान का ऐतिहासिक शोध।
ढेर सारी मस्ती के बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। दौरान कुछ सुझाव भी आये इन सुझावों पर विस्तार से विचार विमर्श के निर्णय लेने की बात हुई। इस अवसर पर कृपा शंकर पांडे, विजय शंकर पांडे, अजय कुमार पांडे, परमानंद शुक्ला, कुबेर ओझा, श्यामलाल, मोहम्मद मुस्तफा ,आर.एन चौबे, पी.एस तिवारी, किशुन जी, शमशेर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मौजूद रहे।
इन पेंशनरों का कहना है कि इस संगठन के सदस्यों कि किसी भी समस्याओं को संगठन के द्वारा एक दूसरे के सहयोग के लिए हम सब हमेसा तत्पर रहेंगे और अपने साथी कि समस्याओं को हम सब मिलकर हल करेंगे और किसी भी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देंगे।
What's Your Reaction?






