Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत पर हमला, टिकैत आवास पर बुलाई आपात बैठक। 

पहलगाम की घटना के विरोध में टाउन हॉल में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की हूटिंग....

May 3, 2025 - 11:19
 0  28
Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत पर हमला, टिकैत आवास पर बुलाई आपात बैठक। 

मुजफ्फरनगर: पहलगाम की घटना के विरोध में टाउन हॉल में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की हूटिंग की गई और उनके साथ धक्का मुक्की करने की भी कोशिश की गई,जिससे मामला बिगड़ गया है। और राकेश टिकैत के आवास पर भारतीय किसान यूनियन की आपात बैठक बुलाई गई है।

हिंदू संगठनों की ओर से जन आक्रोश यात्रा में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को विरोध झेलना पड़ा। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। उनके सिर पर हमले का प्रयास किया गया। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। पुलिस सुरक्षा में टिकैत को निकाला गया। इस घटना के विरोध में भाकियू ने शहर में ट्रैक्टर मार्च का एलान किया है।

शुक्रवार को टाउनहॉल के मैदान पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने माइक लेकर संबोधन करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच उनका विरोध हो गया। भीड़ में आगे खड़े लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी।विरोध बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकैत को सुरक्षा के घेरे में निकालने का प्रयास किया।

Also Read- उत्तराखंड नेपाल के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग पर उच्च स्तरीय बैठक, साझा रणनीतियों पर हुआ मंथन।

सुरक्षा घेरे के बीच में ही एक युवक ने झंडे से उनके सिर पर हमला करने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने युवक को रोका। इस दौरान जब टिकैत युवक की तरफ बढ़े तो भीड़ में उनके पीछे खड़े व्यक्ति का हाथ लगने से उनकी पगड़ी गिर गई। दोबारा उन्हें पगड़ी पहनाई गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और टिकैत को सकुशल वहां से निकलवाया गया।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा को कैप्चर कर लिया गया था। यह किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास है। पुलिस को अपना काम करना चाहिए। वीडियो फुटेज मौजूद है। हम शहर में सबके सहयोग से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे,वह सबका होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।