Ballia : प्रभारी प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वितरित की राहत सामग्री ग्राम प्रानपुर, जबही (शिवपुर दीयर) में बाढ़ पीड़ितों का लिया हाल

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है और किसी भी पीड़ित को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद कर र

Sep 10, 2025 - 08:53
 0  24
Ballia : प्रभारी प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वितरित की राहत सामग्री ग्राम प्रानपुर, जबही (शिवपुर दीयर) में बाढ़ पीड़ितों का लिया हाल
प्रभारी प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वितरित की राहत सामग्री ग्राम प्रानपुर, जबही (शिवपुर दीयर) में बाढ़ पीड़ितों का लिया हाल

बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो अधिकारियों को दिए निर्देश —प्रभारी मंत्री

Report- S.Asif Hussain Zaidi

बलिया : जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने मंगलवार को विकासखंड दुबहड और बेलहरी के अंतर्गत ग्राम प्रानपुर और ग्राम जबही (शिवपुर दीयर) में आयोजित कैम्प के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित 30 पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रानपुर में 15 और ग्राम जबही (शिवपुर दीयर) में 15 कुल 30 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की गई, जिसमें खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं।प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है और किसी भी पीड़ित को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद कर रही है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बाढ़ पीड़ितों को दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं और पशुओं के लिए टीकाकरण के साथ-साथ भूसा व चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने कहा, हर दवा की बोतल एवं टेबलेट पर उसका नाम और विवरण स्पष्ट रूप से लिखा जाए ताकि बाढ़ पीड़ितों को दवाओं का सेवन करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने ग्राम प्रानपुर के पास स्थित आरसीसी सड़क को ऊंचा और मजबूत बनाने के निर्देश दिए, ताकि बाढ़ के पानी को रोकने में मदद मिल सके।उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मेन रोड से ग्राम प्रानपुर जाने वाली सड़क का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के पास प्रस्तुत किया जाए, ताकि शासन से इस सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके। प्रभारी मंत्री ने तीनों ग्राम प्रधानों से राशन कार्ड की जानकारी ली और कहा कि सभी गरीब परिवारों को अंत्योदय कार्ड जारी किए जाएं, जबकि अमीर व्यक्तियों के राशन कार्ड को निरस्त किया जाए। इससे गरीब परिवारों को सही तरीके से लाभ मिल सके।

Also Click : Sitapur : घर से मजदूरी करने के लिए निकला युवक लापता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow