Hardoi News: ब्लॉक पिहानी और बावन में हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता।
नेहरु युवा केंद्र हरदोई के तत्वावधान में ब्लाक पिहानी के जूनियर हाई स्कूल परिसर में, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा....
हरदोई। नेहरु युवा केंद्र हरदोई के तत्वावधान में ब्लाक पिहानी के जूनियर हाई स्कूल परिसर में, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा किया गया। पुरुष वर्ग में वालीबाल विजेता अब्दुल्ला नगर एवं उपविजेता पिहानी की टीम रही। महिला वर्ग में कबड्डी विजेता अब्दुल्ला नगर कि टीम एवं उपविजेता इटारा कि टीम रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सूरजपाल, द्वितीय स्थान जुबेर खान, एवं तृतीय स्थान मोहम्मद उमर ने प्राप्त किया।
साईकिलिंग में, ओमवती ने प्रथम स्थान, काजल द्वितीय स्थान, एवं कामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में आशीष कुमार गौतम प्रथम स्थान,सौरभ गुप्ता द्वितीय,मोहम्मद उमर ने तृतीया तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथि के रूप में उपस्थित एआरपी अनिल मिश्रा एवं ब्लॉक पी.टी.आई. नीरज मिश्रा ने विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया। रेफरी के रूप में सत्येंद्र यादव ने उपस्थित रहे।
वहीं बावन में 400 मीटर दौड़ में आयुष राणा प्रथम,सर्वेंद्र कुमार द्वितीय और सुबोध कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। साइक्लिंग में प्रतिज्ञा प्रथम,रागिनी द्वितीय और श्रद्धा सिंह तृतीय स्थान पर रही। कुश्ती में रुद्राक्ष प्रथम, अनिमेष कुमार द्वितीय और रुद्र प्रताप शिरोमणि तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन में हिमांशी प्रथम, श्रीयांशी द्वितीय और हिना तृतीय स्थान पर रही।
कबड्डी में नारायण बालिका इंटर कॉलेज की टीम विजेता और विद्यापीठ इंटर कॉलेज की कॉलेज की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल में बेहटा सधई विजेता और तौकलपुर की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा , देश दीपक दीक्षित द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका सुरेंद्र कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखर अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?