Hardoi News: गौ शालाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत, प्रभारी मंत्री करेंगे निरीक्षण।
जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को बताया है कि सुरसा ब्लॉक के गांवों हुशियापुर, दहीगंवां, जल्लामऊ, मोना, दहिती साल्कूपुर में....
हरदोई। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार कर रही है। इसी क्रम में जनपद के विकास खंड सुरसा में गौ शालाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री असीम अरुण से की है। जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को बताया है कि सुरसा ब्लॉक के गांवों हुशियापुर, दहीगंवां, जल्लामऊ, मोना, दहिती साल्कूपुर में गौ शालाओं के निर्माण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है।
Also Read- Hardoi News: अहिल्याबाई होलकर एक कुशल शासक के साथ–साथ कुशल योद्धा थीं- नितिन अग्रवाल
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि मामले की जांच करवा कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिन गांवों में गौ शालाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है प्रभारी मंत्री असीम अरुण द्वारा 28 मई को उनका स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
What's Your Reaction?