हरदोई: कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के तत्वावधान में 25 दिसंबर को तृतीय तुलसी विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर सेंट्रल बैंक रोड, सिनेमा चौराहे और बड़े चौराहे होते हुए बेड़ी माधव में संपन्न हुई।
यात्रा का मुख्य संदेश सनातन धर्म की रक्षा तथा सभी प्राणियों में सद्भावना का प्रसार रहा। यात्रा की शुरुआत में हनुमान जी के रूप में सजे श्रद्धालु ध्वजा लेकर सबसे आगे चल रहे थे, जो यात्रा को और भी दिव्य बना रहा था। शालिग्राम जी की झांकी अत्यंत सुंदर और आकर्षक लग रही थी, जबकि मां तुलसी भवानी के पौधे को रथ पर खूबसूरती से सजाया-संवारा गया था। ढोल-नगाड़ों और डीजे की मधुर धुनों पर भक्तजन तुलसी माता के भजन गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस वृहद पदयात्रा में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों से तुलसी भवानी की पूजा-अर्चना की, पुष्प वर्षा की तथा चाय-बिस्कुट का वितरण किया। स्वागत करने वालों में स्ट्रीट जंक्शन कैफे, कैलाश गुप्ता, बालाजी हांडा गारमेंट्स एंड साड़ीज, सिद्धेश्वर कन्फेक्शनरी (काजल-शरद गुप्ता), गरुण मार्केट (हिमांशु गुप्ता), खादी वस्त्रालय (अशोक सिंह लालू जी), केके उपहार आदि प्रमुख रहे।
यात्रा में इनरव्हील क्लब, बजरंग दल, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, व्यापार मंडल तथा आभास कुमार मित्र मंडली जैसी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा का संचालन निरमा देवी के नेतृत्व में हुआ। समापन बेड़ी माधव में हुआ, जहां साध्वी मंगला देवी एवं संत बच्चा बाबा ने तुलसी माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को संबोधित किया। सभा का समापन निरमा देवी ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करके किया। यह आयोजन सनातन संस्कृति के प्रति श्रद्धा और सामाजिक सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण बना।