Hardoi : अग्रवाल धर्मशाला में श्री विनायक समिति का 26वां गणेश उत्सव शुरू, 27 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक होगा भव्य उत्सव

यह उत्सव 27 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक चलेगा। प्रतिदिन शाम 7:30 बजे आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 31 अगस्त को भगवान गणेश की भव्य शो

Aug 4, 2025 - 20:53
 0  62
Hardoi : अग्रवाल धर्मशाला में श्री विनायक समिति का 26वां गणेश उत्सव शुरू, 27 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक होगा भव्य उत्सव
अग्रवाल धर्मशाला में श्री विनायक समिति का 26वां गणेश उत्सव शुरू, 27 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक होगा भव्य उत्सव

हरदोई : जिले के अग्रवाल धर्मशाला में श्री विनायक समिति द्वारा 26वें श्री गणेश उत्सव की तैयारियां 4 अगस्त 2025 को शुरू हो गईं। इस आयोजन का शुभारंभ समिति के संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में रुद्राभिषेक और आमंत्रण पत्र के विमोचन के साथ हुआ। आमंत्रण पत्र का विमोचन कृपालु साधक डॉ. राजेंद्र दत्त मिश्र ने डॉ. जेके वर्मा की उपस्थिति में किया।यह उत्सव 27 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक चलेगा। प्रतिदिन शाम 7:30 बजे आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 31 अगस्त को भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका समापन सीतापुर रोड के सिकरोहरी में मूर्ति विसर्जन के साथ होगा। आयोजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियों और सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा।कार्यक्रम में सोमेंद्र अग्रवाल, डॉ. राजेंद्र दत्त मिश्र, डॉ. जेके वर्मा, डॉ. एपी सिंह, डॉ. आरपी गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, जय भगवान अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजेंद्र पटेल, अविनाश गुप्ता, राजेश तिवारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजवर्धन श्रीवास्तव, श्यामावतार गुप्ता, उदय अग्रवाल, भगवान शरण गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, गोपाल डीडवानिया सहित श्री विनायक समिति के अन्य संरक्षक और सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने सभी स्थानीय निवासियों से उत्सव में शामिल होने और भगवान गणेश के आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Also Click : Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य की समीक्षा बैठक संगम सभागार में संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow