हरदोई: हर पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता- प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र
श्री मिश्र ने कहा कि प्राथमिक तौर पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,अपराधों पर नियंत्रण पर मेरी पहली...
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट: अम्बरीष कुमार सक्सेना
कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद प्रतापगढ़ के मूल निवासी नवागत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र ने मीडिया से मुलाकात में प्राथमिकतायें गिनाई।रविवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि वह 2022 से जनपद हरदोई में सेवारत हैं। थाने पर आने वाली हर छोटी से छोटी समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा। समाज को चलाने में सम्भ्रांतजनों, पत्रकारों व पुलिस की अहम भूमिका होती है।
श्री मिश्र ने कहा कि प्राथमिक तौर पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,अपराधों पर नियंत्रण पर मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का समन्वय जरूरी है। कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस से डरे नहीं।पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है।आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम लोगों की तरह काम करती है।हम लोगों द्वारा एक दूसरे से मिलकर हर समस्या का समाधान कराया जायेगा। कुछ पत्रकारों ने कस्बे के बाजार में जाम की समस्या से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया।इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. के लखनऊ मंडल के उपाध्यक्ष अशरफ अली खां,प्रवक्ता/तहसील अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, महामंत्री आलोक पाठक सहित अनेक संवाददाता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?