हरदोई: एसपी ने परेड की सलामी ली, क्वार्टर गार्ड व मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए

एसपी ने मेस और क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। भोजन व्यवस्था में साफ-सफाई पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के लिए तैयार हो रहे भो...

Jan 3, 2025 - 21:55
 0  47
हरदोई: एसपी ने परेड की सलामी ली, क्वार्टर गार्ड व मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए

By INA News Hardoi.

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के टर्नआउट (वर्दी और उपस्थिति) की जांच की गई।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने और जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।इसके अलावा एसपी ने मेस और क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। भोजन व्यवस्था में साफ-सफाई पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के लिए तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा।एसपी ने यूपी दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए।गार्ड कमांडरों व विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow