Hardoi : दो लोगों को पटाखों के साथ पकड़ा गया
पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। इस मामले में अतरौली थाने में मुकदमा संख्या 382/25 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत दर्ज कि
हरदोई : जिले के अतरौली थाने की पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान दो लोगों को पटाखों के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई त्योहारों को ध्यान में रखकर की गई, जिसमें आग्नेयास्त्र और विस्फोटक सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए लोगों में असलम पुत्र शमशुद्दीन निवासी जट्टनगांव पट्टी और रामशंकर पुत्र हीरालाल निवासी सोनकपुर शामिल हैं। दोनों अतरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। इस मामले में अतरौली थाने में मुकदमा संख्या 382/25 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत दर्ज किया गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रवीणचंद्र मिश्र, बृजेश यादव, अजय यादव और अरुण कुमार शामिल थे।
Also Click : Lucknow : दीपोत्सव-2025 में रामायण के सात कांड पर आधारित झांकियों से अयोध्या होगी राममय- जयवीर सिंह
What's Your Reaction?









