Hardoi : हरदोई में नागरिक सुरक्षा कोर के पदों पर साक्षात्कार की तैयारी

हरदोई जिले में भी नागरिक सुरक्षा कोर का गठन हो चुका है। जिले के स्तर पर चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिवीजनल वार्डन, डिप्टी डिवीजनल वार्डन, घटना नियंत्रण अधिकारी,

Oct 15, 2025 - 21:49
 0  39
Hardoi : हरदोई में नागरिक सुरक्षा कोर के पदों पर साक्षात्कार की तैयारी
Hardoi : हरदोई में नागरिक सुरक्षा कोर के पदों पर साक्षात्कार की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी 75 जिलों में नागरिक सुरक्षा कोर के इकाइयों का गठन किया है। यह कदम आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत राज्यपाल ने इन कोरों का निर्माण किया। हर जिले के जिला मजिस्ट्रेट को इन कोरों का नियंत्रक नियुक्त किया गया। पहले केवल 15 जिलों में ये कोर चल रहे थे, लेकिन अब बाकी जिलों में भी इन्हें स्थापित किया जा रहा है।

हरदोई जिले में भी नागरिक सुरक्षा कोर का गठन हो चुका है। जिले के स्तर पर चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिवीजनल वार्डन, डिप्टी डिवीजनल वार्डन, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन और संदेशवाहक जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों में आरक्षित श्रेणी के लिए भी व्यवस्था है। जिला मजिस्ट्रेट को प्रतिनिधि बनाकर यह प्रक्रिया चलाई जा रही है।

चयन समिति ने हरदोई शहर के 35 आवेदनों को योग्य पाया। इनमें से उम्मीदवारों का साक्षात्कार नगर पालिका परिषद हरदोई के कमांड कंट्रोल सेंटर में सुबह 11 बजे होगा। सभी संबंधित उम्मीदवार वहां समय पर पहुंचें। यह सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Also Click : Lucknow : दीपोत्सव-2025 में रामायण के सात कांड पर आधारित झांकियों से अयोध्या होगी राममय- जयवीर सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow