Hathras News: महेंद्र प्रकाश सैनी ने छात्र-छात्राओं को लू लगने के लक्षण तथा उसके बचाव की जानकारी दी
प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को लू से बचने के बारे में बताया कि अधिक पानी तथा नींबू पानी पिएं। यथा संभव दोपहर बारह बजे से दोपहर तीन बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें। धूप में निक...
By INA News Hathras.
हाथरस: विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रदेश में लूं प्रकोप से बचाव एवं राहत के लिए हीट-वेव लू प्रबंधन कार्य योजना के अंतर्गत महेंद्र प्रकाश सैनी ने छात्र-छात्राओं को लू लगने के लक्षण तथा उसके बचाव की जानकारी दी।
गुरूवार को आयोजित कार्रक्रम में बच्चों को बताया गया कि लू लगने पर त्वचा का गर्म, लाल, शुष्क होना, पसीना न आना श्वास गति में तेजी, पल्स तेज होना, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, सिरदर्द, मिचली, थकान और कमजोरी होना, चक्कर आना आदि लूं लगने के लक्षण हैं।
Also Click: Hathras News: रसिया दंगल का समाजसेवी डॉ विकास शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया
प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को लू से बचने के बारे में बताया कि अधिक पानी तथा नींबू पानी पिएं। यथा संभव दोपहर बारह बजे से दोपहर तीन बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें। धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें। धूप में निकलने के पहले तरल पदार्थ का सेवन करें। सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। हल्के रंग के एवं पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनना चाहिए।
धूप का चश्मा, छाता, टोपी का चप्पल का प्रयोग करना चाहिए। यदि खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ एवं पैर को गीले कपड़े से ढके रहें। ओआरएस घोल की व्यवस्था घर में रखें। आदि जानकारी दी। इस दौरान अरूण कुमार कौशिक, संजय कुमार, भारत सिंह, प्रियंका ,विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?