Lakhimpur- Kheri : मितौली थाने में हिस्ट्रीशीटरों को प्रभारी निरीक्षक ने दी सख्त चेतावनी
प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को चेतावनी दी कि अगर किसी आपराधिक गतिविधि में उनकी संलिप्तता मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी से कानून
लखीमपुर खीरी। थाना मितौली क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक ने चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाकर सख्त निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।
प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को चेतावनी दी कि अगर किसी आपराधिक गतिविधि में उनकी संलिप्तता मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की।
महेश पाठक ने कहा कि अगर कहीं संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को बताएं, ताकि अपराध पर जल्दी काबू पाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।
Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?